olive oil face mask for winter – ओलिव आयल (जैतून का तेल)एक स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक देन है. जिसका प्रयोग कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं और सौंदर्य बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, और साथ ही यह कई बीमारियों में भी लाभदायक है.
सर्दियो के मौसम में त्वचा के लिए ओलिव ऑयल एक बहुत अच्छा उपाय हे. इसमें भरपूर मात्रा में प्राकृतिक चीज़े पायी जाती हे जो हमारी त्वचा सबंधित समस्या के लिए बहुत उपयोगी हे.
ओलिव आयल में में फ्लेवसेनॉयड्स स्कवेलीन और पॉलीफेनोल्स नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते है.
ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज करके पोषण प्रदान करता है, और हर समय त्वचा को हाइड्रेट रखता है. सर्दियों में रोज़ाना सोने से पहले जैतून के तेल से मसाज करने से त्वचा पुरे मौसम में खूबसूरत दिखाई देगी.
यहाँ पर हम आपको ऑलिव ऑयल के कुछ फेसमास्क के बारे में बताएँगे जिनके इस्तमाल से आपकी त्वचा में नया निखार आएगा। ठंड के मौसम में त्वचा को सूखेपन से बचाने के लिए इन फेसमास्क का इस्तमाल कर सकते है।
Table Of Contents
Best olive oil face mask for winter
ऑलिव ऑयल + शहद :
शहद और ऑलिव ऑयल के मेल से त्वचा सुन्दर और चमकदार दिखती हे।
बनाने का तरीका:
एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल ले. इन दोनों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण बना ले। यह मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा कर १० मिनट तक रखे. इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले. त्वचाko ज्यादा चमकीला बनाने के लिए सप्ताह में २ – ३ बार यह फेसमास्क का इस्तमाल कर सकते है.
ऑलिव ऑयल + केला :
केले में ज्यादा मात्रा में विटामिन बी-६ पाया जाता है. केले को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर चेहरे लगाने से त्वचा को अधिक लाभ होता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने साथ पोषण प्रदान करता है.
बनाने का तरीका :
केले को अच्छी तरह से क्रश करके उसमे १ चम्मच ऑलिव ऑयल डाल कर अच्छे से मिला ले. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा कर २० मिनट तक रखे। बाद में हल्के गुनगुने साफ कर ले। इस फेसमास्क को सप्ताह में एक बार लगाए, जिससे आपकी त्वचा में चमत्कारिक बदलाव आएगा।
मेथी दाना + ऑलिव ऑयल :
यह फेसमास्क में विशेष तौर से बहुत अच्छी मात्रा में एंटी एजिंग गुणों से युक्त है. सर्दी के मौसम में इस फेसमास्क को लगाकर बढ़ती उम्र के निशान जैसे स्किन रिंकल को हटाया जा सकता है.
बनाने के तरीका :
एक कटोरी में पानी भरे और उसमे एक मुठ्ठी मेथी दाना डालकर रातभर के भीगने के लिए रख दे. सुबह कटोरी में से पानी को छान कर मेथी दाना को पीसकर मिश्रण बना ले. अब इसमें १ चम्मच जैतून का तेल डालकर एक मिश्रण तैयार कर ले. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर ५ मिनट तक मालिश कर के लगा रहने दे. थोड़ी देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी या फेसवाश से साफ कर ले.
इसके आलावा ऑलिव ऑयल और ग्लिसरीन के मिश्रण से भी सर्दियों में त्वचा सुन्दर और चमकीला बनती है
इन सभी olive oil face mask for winter के इस्तमाल से त्वचा खिली खिली और जवां दिखेगी।
टमाटर के यह फायदे आपको चौंका देंगे
Image Credit : www.pixabay.com